विजन एवं मिशन
संस्थान की भावी योजनाओं में संस्थान को प्रतिभावान
छात्र छात्राओं के लिये रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक
तकनीकी पाठ्यक्रम चलाये जाने है जिन्हें देश की शीर्ष
शिक्षा संस्थाओं से सम्बद्ध करने का प्रयत्न हो रहा
है। संस्थान के आवासीय छात्र -छात्राओं के रोजगार के
लिये रोजगार ब्यूरों की स्थापना तथा समाज के शीर्ष
उद्यमियों से उन्हें रोजगार देने हेतु निवेदन करना इस
संस्थान का दायित्व है।
समाज की छात्र-छात्रायें इसी प्रकार के अर्थाभाव या
मार्ग निदेशन के उन्माद में प्रतिभाशाली होते हुये भी
वंचित न रहे यह संस्थान इसके लिये प्रत्यनशील है।
सुसंस्कृत प्रतिभा उच्च शिक्षा एवं सफल रोजगार से ही
समाज का बहुमुखी विकास संभव है। युवा पीढी को शिक्षा
रोजगार एवं विकास की तरफ उन्मुक्त करना संस्थान का
पावन उद्धेश्य है।