मैस सुविधा - छात्र एवं छात्राओं
के लिए अलग-अलग दो मैस, डायनिंग हॉल बनाये गये है। जिसमें
छात्र एवं छात्राओं को ताजा एवं गर्म खाने की सुविधा उपलब्ध
कराई गई है। छात्र एवं छात्राओं को उनकी पसन्द के मेन्यू के
अनुसार भोजन तैयार किया जाता है। भोजन में दो सब्जी, दही, सलाद/पापड़,
चावल एवं चपाती उपलब्ध कराई जाती है। सांयकाल के भोजन में दाल,
सब्जी, सलाद/पापड़, चपाती तैयार की जाती है। महिने में दो बार
विशेष डाइट भी उपलब्ध कराई जाती है। डायनिंग हॉल पूर्णतया
स्वच्छ एवं आरामदायक, हवादार व प्रकाशयुक्त बनाये गये है। भोजन
व्यवस्था पूरे साल उपलब्ध रहती है। भोजन हेतु क्रय किये जाने
वाले कच्चे माल एवं सब्जी की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जाता
है। छात्रावास में बनाये गये भोजन का निरन्तर निरक्षण का
प्रबन्ध है। |
|